UP News: कानपुर में सवारियों से भरी रोडवेज बस का ब्रेक फेल, हाईवे किनारे सब्जी मंडी में घुसी; एक की मौत

By: Pinki Thu, 29 July 2021 6:29:44

UP News: कानपुर में सवारियों से भरी रोडवेज बस का ब्रेक फेल, हाईवे किनारे सब्जी मंडी में घुसी; एक की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार दोपहर प्रयागराज जा रही विकास नगर डिपो की बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद बस सरसौल-महाराजपुर मार्ग स्थित सब्जी मंडी में घुस गई। हादसे में एक सब्जी विक्रेता बस के नीचे कुचल गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर महाराजपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को कांशीराम हॉस्पिटल भिजवाया और यात्रियों को दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।

हादसा होते ही मंडी में चीखपुकार मच गई। बस में बैठी सवारियां भी जान बचाकर नीचे भागीं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। सवारियों ने बताया कि हादसे से पहले ड्राइवर ने शोर मचाया था कि बस का ब्रेक फेल हो गया है। ग्रामीणों ने बस के नीचे फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।

हादसे के बाद मंडी में आक्रोशित किसानों ने हंगामा किया। किसानों का कहना था कि सरकार की लापरवाही से आए दिन रोडवेज की खटारा बसें हादसे का शिकार हो रही हैं। इसी का नतीजा है कि किसान की जान चली गई। परिजनों और गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा शव उठने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : बाइक सवार दो बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी से फिल्मी अंदाज में की सोने की लूट

# उत्तरप्रदेश : दबंगों ने पुजारी को पिटते हुए मंदिर में की तोड़फोड़, प्रधान सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

# उत्तरप्रदेश : मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों ने गर्दन पर चाकू मार की युवक की हत्या

# गुरुग्राम : 200 करोड़ के फर्जीवाड़े में ED ने किया एंबिएंस मॉल के मालिक को गिरफ्तार

# टॉयलेट सीट में इस तरह फंसा बच्ची का सिर कि बुलानी पड़ गई फायर ब्रिगेड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com